होम / Anurag Thakur On Arvind Kejriwal: अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर हमला, जो दुनिया में ज्ञान बांट रहे वहीं भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे

Anurag Thakur On Arvind Kejriwal: अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर हमला, जो दुनिया में ज्ञान बांट रहे वहीं भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे

• LAST UPDATED : April 15, 2023

इंडिया न्यूज: (Anurag Thakur On Arvind Kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को 16 अप्रैल को सीबीआई ने शराब मामले को लेकर अपने मुख्यलय में बुलाया है। उनकी पार्टी के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनिष सिसोदिया भी इसी मामले को लेकर पीछले एक महिने से सलाखों के पीछे है। अब इस मामले पर केंद्रिय युवा और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करते थे, वही लोग भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री इस वक्त जेल के अंदर बंद है और वो दुनिया भर को अपना ज्ञान बंटते फिर रहें है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी इन वक्त अपना काम कर रही है।

माफी नहीं मांगेंगे’ कहने वाले ने 2018 में मांगी थी माफी
वहीं इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा,’ राहुल गांधी ने पीछड़े समाज का अपमान किया और माफी नहीं मांगी, लेकिन राहुल गांधी ने 2018 में कोर्ट से लिखित रूप में माफी मांगी थी और उन्हें चेतावनी भी दि गई थी। इसके बाद ही उन्हें ये सजा मिली है, जो आज वे कहते हैं कि ‘गांधी माफी नहीं मांगते’ उस समय उन्होंने मांगी थी। राहुल गांधी ने तो मांगी ही पंडित नेहरू ने नाभा जेल में रहते हुए माफी मांगी थी।

उल्लेखनिय है कि, 26 फरवरी को दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सीबीआई लगातार कई अहम लोगों से पूछताछ कर रही है, इसी क्रम में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने मुख्यालय बुलाया है।

ये भी पढ़ें- Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- विपक्षी दलों को देश के खिलाफ बोलना पड़ेगा भारी

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox