अनुराग ठाकुर (फोटो)- ANI
इंडिया न्यूज: (Anurag Thakur On Arvind Kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को 16 अप्रैल को सीबीआई ने शराब मामले को लेकर अपने मुख्यलय में बुलाया है। उनकी पार्टी के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनिष सिसोदिया भी इसी मामले को लेकर पीछले एक महिने से सलाखों के पीछे है। अब इस मामले पर केंद्रिय युवा और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करते थे, वही लोग भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री इस वक्त जेल के अंदर बंद है और वो दुनिया भर को अपना ज्ञान बंटते फिर रहें है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी इन वक्त अपना काम कर रही है।
माफी नहीं मांगेंगे’ कहने वाले ने 2018 में मांगी थी माफी
वहीं इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा,’ राहुल गांधी ने पीछड़े समाज का अपमान किया और माफी नहीं मांगी, लेकिन राहुल गांधी ने 2018 में कोर्ट से लिखित रूप में माफी मांगी थी और उन्हें चेतावनी भी दि गई थी। इसके बाद ही उन्हें ये सजा मिली है, जो आज वे कहते हैं कि ‘गांधी माफी नहीं मांगते’ उस समय उन्होंने मांगी थी। राहुल गांधी ने तो मांगी ही पंडित नेहरू ने नाभा जेल में रहते हुए माफी मांगी थी।
उल्लेखनिय है कि, 26 फरवरी को दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सीबीआई लगातार कई अहम लोगों से पूछताछ कर रही है, इसी क्रम में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने मुख्यालय बुलाया है।
ये भी पढ़ें- Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- विपक्षी दलों को देश के खिलाफ बोलना पड़ेगा भारी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…