होम / Bomb Blast In Gosainganj of Ayodhya : रजपलिया गांव में भीड़ पर बम फेंका, 4 लोग गंभीर

Bomb Blast In Gosainganj of Ayodhya : रजपलिया गांव में भीड़ पर बम फेंका, 4 लोग गंभीर

• LAST UPDATED : March 17, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Bomb Blast In Gosainganj of Ayodhya राम नगरी अयोध्या के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में आज एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विस्फोट हो गया। श्रीमदभागवत भंडारे के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने देशी बम फेंका जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस घायलों को पहले सीएचसी मयाबाजार ले गई। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्स्कों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। चार घायलों में एक का लखनऊ ट्रामा सेंटर व एक का जिला चिकित्सालय अयोध्या में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस आयोजक व गांव के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नशे में धुत अराजक तत्वों में हुई थी मारपीट, दर्शकों की भीड़ पर फेंका बम

पुलिस के अनुसार वारदात गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव की है। सीओ सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने भी मौके पर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राम भवन प्रजापति के यहां भंडारा था और इस दौरान बाराबंकी जनपद की एक नामी नौटंकी का प्रोग्राम था। कल देर रात नौटंकी शुरू होने के बाद शराब पिए कुछ अराजक तत्व आए और उन्होंने हंगाम शुरू कर दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हुई, जिसमें चार-पांच लोग जख्मी हो गए। सूचना पर लोकल पुलिस पहुंची।

ये हुए घायल, एक लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर (Bomb Blast In Gosainganj of Ayodhya )

बम धमाके में घायल हुए लोगों में सोनबरसा निवासी बाबूराम, रजपलिया का मंगल निषाद, श्याम नारायण सिंह टंडौली व सूरज सैनी शामिल हैं। मंगल और सूरज और श्याम नारायण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। मंगल निषाद की हालत गम्भीर है जिसके चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। सूरज सैनी जिला अस्पताल में ही है। श्याम नरायण व बाबूराम को घर भेज दिया गया है।

Bomb Blast In Gosainganj of Ayodhya 

Read more: Katrina Kaif Photoshoot in Pink Swim Set: अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Read More : Chaudhary Saravan Kumar ने धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र तथा मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन का दौरा किया

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox