इंडिया न्यूज,हिमाचल:
Chandigarh News: नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कारवाही कर रही है। इसके चलते शहर में अतिक्रमण को हटाने का काम चल रहा है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने शहर के सेक्टर 20, 14, 5, 6, 9 और 4,11 की डिवाइडिंग से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कुल 11 रेहडिय़ा जब्त की गईं और सात चालान भी काटे गए। अतिक्रमण हटाने वाली टीम के लीडर मोहन लाल ने बताया कि टीम ने सबसे पहले पंचकूला के सेक्टर 20 अपनी कारवाही शुरू की, जहां सड़क किनारे फल बेच रही नौ रेहडिय़ों को जब्त किया गया और एक-एक हजार रुपए के चालान किए गए।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 की मेन मार्केट में शोरूम के आगे अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सेक्टर 9 की मेन मार्केट में भी दबिश दी गई, जहां शोरूम के आगे फ्रूट बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 में भी 2 चालान काटे गए, इन चालान की कीमत 1000 और 2000 बताई गयी है। (Chandigarh News)
Read More : Russia Ukraine War News: अबतक 137 लोगो की हो चुकी है मौत, रूस ने किया न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा किया