इंडिया न्यूज, भरुच :
Chemical Factory Blast in Gujarat: गुजरात के भरूच जिले में सोमवार को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
भरुच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए सभी 6 श्रमिक एक रिएक्टर के निकट काम कर रहे थे कि अलसुबह 3 बजे सॉल्वेंट संयंत्र में बड़ा धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही हा-हाकार मच गया। वहीं धमाके के बाद लगी भंयकर आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
Read More : Chamba-Jummahar Road Accident : लुडू के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो की मौत, एक गंभीर घायल
Read More : Jharkhand Ropeway Accident : त्रिकूट रोपवे पर अटकी 48 जिंदगियाँ , दो ट्रालियां आपस में टकराई