Indai News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली: 10 मई को होने वाले वाले कर्नाटक चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी तैयारी में लगी हैं। इस चुनाव में एक खास राजनीतिक मुद्दा बाजरंग दल बना हुआ है। एक तरफ बीजेपी बजरंग दल को लेकर कांग्रेस पर निशान साध रही है। वहीं क्रांग्रेस कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। अब ऐसे में हिमचाल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी बीजेपी के द्वारा बजरंग दल को मुद्दा बनाए जाने पर अपनी बात कही है।
उन्होंने कहा “हिंदुस्तान की राजनीति में ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बात कर दी जाती है जिससे मुख्य विषय से लोगों का ध्यान हटकर इन बातों पर आ जाए। मगर जनता बहुत समझदार है, मतदान के दिन बहुत ध्यान से वोट देती है। जनता जानती है कि जिसने 5 सालों तक कुछ नहीं किया वो आने वाले 5 साल में भी कुछ नहीं कर पाएगी।”
हिंदुस्तान की राजनीति में ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बात कर दी जाती है जिससे मुख्य विषय से लोगों का ध्यान हटकर इन बातों पर आ जाए। मगर जनता बहुत समझदार है, मतदान के दिन बहुत ध्यान से वोट देती है। जनता जानती है कि जिसने 5 सालों तक कुछ नहीं किया वो आने वाले 5 साल में भी कुछ नहीं कर… pic.twitter.com/Mll2iOsIGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023