इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Corona Update 27 February 2022 मिली खबर के अनुसार, देशभर में कोरोना की तीसरी लहर थमती नज़र आ रही है। रोजाना मिलने वाले कोरोना पीड़ितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 10 हजार 273 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से एक दिन में 243 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। वहीं अएक्टिव केस की बात करे तो अब देश में 1,11,472 केस ही रह गए है।
कल शनिवार के कोरोना के केस 11 हजार 499 नए मामले सामने आये थे जबकि शुक्रवार को 13,177 नए मामले मिले थे। Corona Update 27 February 2022 दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं कोरोना से अब तक 5,13,724 लोगों ने जान गंवाई है।
Read More: Misbehaving With Congress MLA Case: बदसलूकी के केस में एक पुलिस कर्मी को निकाला
Read More : Pension News himachal Pradesh: प्रदेश में 1.73 लाख पेंशनर्ज की बढ़ सकती है पेंशन, अब 9000 रुपए होगी नई पेंशन