इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Corona Update 5 March 2022 देशभर में कोरोना की तीसरी लहर जाने ही वाली है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 5 हज़ार 921 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 289 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वही कल 201 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधर आया है देश के कुल सकारात्मक मामले 0.63 प्रतिशत ही रह गया है।
कल यानी शुक्रवार की बात करे तो कोरोना के 6 हज़ार 396 नए मामलेसामने आए थे जबकि वीरवार को 6 हज़ार 561 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 63,878 एक्टिव केस ही रह गए हैं। कोरोना से अब तक 5,14,878 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Read More: BJP Avinash Khanna Meets Ukraine Return Student : अनन्या नामक लड़की से मिले बीजेपी प्रवक्ता, जाने
Read More : District Level World Hearing Day : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मनाया गया दिवस