इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Corona Update India 9 March 2022 देशभर में कोरोना की तीसरी लहर जाने ही वाली है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में उछाल आया है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 4 हज़ार 575 नए केस सामने आए हैं। जबकि कल 3 हज़ार 993 मामले मिले थे।
हालांकि कोरोना से मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 145 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वही कल 108 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधर आया है।
कल यानी मंगलवार की बात करे तो कोरोना के 3 हज़ार 993 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 4 हज़ार 362 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 46,962 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
Corona Update India 9 March 2022
Read More: Kandahar Plain Hijack Case Update: कंधार में हुए विमान अपहरण के आतंकी को आज कराची में मारी गयी गोली
Read More : Delhi Rape Case: माँ को ढूढ़ने निकली 13 साल की बच्ची के साथ पडोसी ने किया रेप