होम / COVID 19 Cases Update: कोरोना से हुई मौतें, अभी तक 11499 नए मामले आये सामने

COVID 19 Cases Update: कोरोना से हुई मौतें, अभी तक 11499 नए मामले आये सामने

• LAST UPDATED : February 26, 2022

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली :

COVID 19 Cases Update देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। आज की मौतों का आंकड़ा तीन सो से काम है। और इसी के साथ रोज की तरह आज भी देश मेें इस वैश्विक महामारी के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार कैसे 24 जानते तक कोरोना के लगभग 11,499 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोरोना के 255 मरीजों की मौत हो गई।

मरीज हो रहे है ठीक

COVID 19 Cases Update

पिछले कई दिन से देश में कोरोना के नए केस कम और ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय COVID 19 Cases Update एक रिपोर्ट जारी कर बताया की पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 23,598 लोग ठीक होकर घर लौट गए। इसके बाद कोविड की शुरुआत से अब देश में ठभ्क होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482 हो गई है। इसी के साथ देश में रिकवरी दर 98.52 फीसदी है।

अब तक देश में कितने लोग है कोरोना पॉजिटिव (COVID 19 Cases Update)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 1,21,881 एक्टिव मामले हैं। इस हफ्ते गुरुवार को देश भर में 11,36,133 कोविड टेस्ट हुए। कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन लगातार जारी है और अब तक देश 177.13 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है। सरकार द्वारा दी गयी इस खबर में ये भी लिखा है की आने वाले समय में ये आंकड़े कम हो रहे है।

Read More : Russia Ukraine War News: अबतक 137 लोगो की हो चुकी है मौत, रूस ने किया न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा किया

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox