CRPF Recruitment 2023: देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी, इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करके दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में 1,29,929 पदों पर नियुक्तियां की जाएगीं। इसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। इस पदों में से 125262 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जबकि 4667 पदों को महिलाओं के लिए रिजर्व रखा गया है।
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में जाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 10वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in जाएं। जिन युवाओं को भर्ती में सेलेक्ट कर लिया जाएगा, उन्हें प्रतिमाह 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इसे भी पढ़े- Coronavirus: हिमाचल में कोरोना के 389 नए मामले, प्रदेश में कुल 1705 कोरोना के सक्रिय मरीज