Csk Vs Lsg IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (3 अप्रैल) को सिर्फ एक मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस वाला है। मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मैच गुजरात टाइटन्स से पांच विकेट से हारे गए मुकाबले की पूर्ति के इरादे से मैदान पर उतरेगा। उधर, लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स से जीत के बाद अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखने की सोच के साथ मैदान का रूख करेगी।
बता दे कि आईपीएल के इतिहास में इन दोनो टीम के बीच अब तक मात्र एक ही मुकाबला खेला गया है। 2021 में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकटों से मात दी थी। इस लिहाज से देखा जाए तो लाखनऊ सुपर जायंट्स का अत्मविश्वास इस मैच को लेकर काफी ऊपर रहेगा। एक तरह लखनऊ की टीम ने सीजन के अपने पहले मैच की जीत से शुरूआत की है। वहीं, पिछले सीजन में मिली जीत को मद्देनजर रखकर टीम के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद ज्यादा रहेगी। उधर, इस सीजन के पीछले और पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने के बाद उनकी फिटनेस पर खतरा मंडराने लगा था। हालांकि सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीएमके को इस मैच में पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबति रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: बैंगलोर की मुंबई पर धमाकेदार जीत, कोहली-डुप्लेसिस ने की शानदार बल्लेबाजी