Csk Vs Lsg IPL 2023: लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए सोमवार ( 3 अप्रैल) को मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ जायंट्स पर एक अच्छी जीत दर्ज की। दोनों टीम के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मिली हार को जीत में तबदील करने के लिए शानदार शुरूआत की। चेन्नई के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने मुकाबले में ताबड़तोड़ 31 बॉल में 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही चेन्नई के पहले विकेट के लिए गायकवाड़ का साथ दिया डेवोन कॉनवे ने, उन्होंने भी 29 बॉल में 47 रन की पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई। चेन्नई ने 7 विकेट गवाते हुए लखनऊ को 218 रन का लक्ष्य दिया। उधर लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ की टीम के ओपनर बाल्लेबाज काइल माकर्स और कप्तान केएल राहुल ने टीम को जोरदार शुरूआत दिलवाई। काइल माकर्स ने तुफानी पारी खेलते हुए 22 बॉल में 53 रन बनाए। शुरूआती विकेट के लिए राहुल (20) और माकर्स (53) के बीच 5.3 ओवर में 79 रन की साझेदारी हुई। दामदार शुरूआत के बाबजूद भी लखनऊ जायंट्स 20 ओवरों में 7 विकेट गवाते हुए 205 का रन ही बना पाई।
लखनऊ जायंट्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और काईक मार्कस जब अंधाधुंध पारी खेल रहे थे, तब चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्पिनर माईन अली पर भरोसा जताया। माईन अली में मैच के छटें और अपने पहले ओवर में बड़ी ही आसानी से तुफानी पारी खेल रहे माकर्स को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद अपने अगले ओवर में माईन ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को अपना शिकार बनाया। इन दोनो झटकों के बाद लाखनऊ का बढ़ रहे रन रेट में अंकुश लग गया। माईन अली के शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ जायंट्स के 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए माईन को मन आफ दी मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: गेंदबाजों के ‘नो बॉल’ करने भड़के MS धोनी, CSK की कप्तानी छोड़ने की दी धमकी