DC vs GT IPL 2023 Playing 11: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-16 के शुरुआत मैच में ही लखनऊ से 50 रन की हार मिली थी। जिसके बाद दिल्ली के लिए आज के मैच में जीत महत्वपूर्ण है। अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के न तो गेंदबाज चले और न ही बल्लेबाजों ने दम दिखाया। यह टूर्नामेंट की यह शुरुआत भर है, लेकिन दिल्ली के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी का भी साथ नहीं मिल पाया था। ऐसे में मंगलवार को यानी आज उसका सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। दिल्ली को मैच में वापसी करने के लिए बेहतर खेल दिखाने की जरुरत है। कप्तान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श के अलावा टीम में शामिल भारतीय तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। वहीं, गुजरात के खिलाफ मैच के लिए नॉर्त्जे और एनगिडी दोनों उपलब्ध होंगे।
दिल्ली अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात से मुकाबला करने उतरेगी । बता दे अभी तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें गुजरात को 14 रन से जीत हासिल हुई है। ऐसे में दिल्ली को सबसे ज्यादा उम्मीदें जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श से होंगी। मार्श लखनऊ के खिलाफ नहीं चल पाए थे जिसकी वजह से दिल्ली को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की सफलता के लिए मार्श का चलना बेहद जरूरी है।
दिल्ली को पृथ्वी शॉ और पहली बार विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ रहे सरफराज खान से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पृथ्वी शॉ का आईपीएल में जब भी बल्ला चलता है तो दिल्ली बड़ा स्कोर बनाती है। शॉ पावरप्ले में विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की कूवत रखते हैं। लखनऊ के खिलाफ शॉ भी नहीं चले थे।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात का भी अच्छा प्रर्दशन रहा है। पहले मैच में चेन्नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं। हालांकि, डेविड मिलर पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद भी उसे झटका लगा है। बावजूद इसके मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ की तेज गेंदबाजों की जोड़ी टीम को संतुलन प्रदान कर रही है। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने चेन्नई के खिलाफ गुजरात को शानदार शुरुआत दी। शुभमन गिल शानदार फार्म में है और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नार्जे, खलील अहमद/मनीष पांडे
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल/साई सुदर्शन।
ये भी पढ़ें- Csk Vs Lsg IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली पहली जीत, लखनऊ जायट्स को 12 रन से हराया
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…