India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Leh Bus:दिल्ली से लेह रूट से जाने वाले शौकीन सैलानियों और आम लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर हैं। बता दें, एक बार फिर से हिमाचल पथ परिवहन निगम के द्वारा देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले दिल्ली-लेह रूट पर बस सेवा शुरु करने जा रहे है। हालांकि, यह बस सर्विस 8 जून से केलांग डिपो से शुरू होगी। वहीं पिछले साल बस सेवा की 15 जून से शुरू हुई थी। इस बार एक हफ्ता पहले ही बस सेवा शुरू होगी। दरअसल, लेह से दिल्ली तक करीब 1026 किलोमीटर लंबे सफर का 1740 रुपये किराया होगा।
दरअसल दिल्ली-लेह रूट का सफर बहुत लंबा होता है, तो इस 1026 किलोमीटर लंबे सफर में 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर सेवाएं देते हैं। जहां पहला ड्राइवर बस को लेह से केलांग तक पहुंचाता है। उसके बाद केलांग से सुंदरनगर तक बस को दूसरा ड्राइवर चलाता है और बचा हुआ सफर जो सुंदरनगर से दिल्ली तक का होता हैं उसे तीसरा ड्राइवर पूरा करता है। वहीं बस में उस दौरान दो कंडक्टर भी सेवाएं देते हैं। जैसे पहला कंडक्टर लेह से केलांग और दूसरा कंडक्टर केलांग से दिल्ली तक सफर पूरा करवाता है।
अगर आपको भी दिल्ली से लेह तक के सफर का मजा लेना हैं, तो इसकी बुकिंग हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर कर ले, या फिर हिमाचल डिपो के काउंटर पर जा के करवा सकते है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और लेह-लद्दाख घूमने का यह मौका हिमाचल पथ परिवहन निगम मामूली से दाम में उपलब्ध करवाता है। खास बात यह है कि यात्री 16 हजार 500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15 हजार 547 फीट ऊंचे नकिल्ला, 17 हजार 480 फीट तंगलांगला और 16 हजार 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों से रूबरू करवाता है। बता दें देश भर में सबसे ऊंचाई पर चलने वाली बस हिमाचल पथ परिवहन निगम का यह रूप है।