India News(इंडिया न्यूज़) दिल्ली: (Delhi Wrestlers Protest) दिल्ली के जंतर- मंतर में पहलवानों के धरने को हफ्ता भर होने वाला है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और गोंडा से बीजेपी संसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने महिला पहलानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ केस दाखिल कर लिया है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिक समेत 7 लोगों ने मामला दर्ज कराएं हैं। पुलिस से बताया कि मामले में दो एफआईआर और पॉस्कों एक्ट के अनुसार मुकदमा दाखिल किया गया है।
वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा कि मैने पहले ही कहा था अगर में इस्तीफा देता हूं तो मुझ पर दोष लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मै सुप्रीम कोर्ट पर पूरी तरह से भरोसा करता हूं। जांच एजेंसी मुझे इस मामले में जहां बलाएगी, मै आने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे है,, उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा कष्ट दिया है। उन्होंने कहा कि मै साफ सुथरा निकलूगा, इसकी मै गारंटी देता हूं।
उन्होंने ये दावा किया कि इन मामले में कुछ उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने प्रियंका गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मै जानता हुं कि मै निर्दोष हूं। जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी तो सबको इसके बारे में पता चल चलेगा। साथ हि उन्होंने सवाल किया कि एक परिवार और एक अखाड़ा ही क्यों इस मामले में सामने आया है। हरियाणा और अन्य राज्यों अन्य खिलाड़ियों ने क्यों नहीं आरोप लगाए हैं।
वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दे रहे खिलाड़ियों से आज सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी धरना स्थल पर मुलाकात की। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि ये लड़कियों जब मेडल जीतकर आती है तो हम सब ट्विट करते हैं और कहते है कि ये देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जब ये (खिलाड़ी) कहती है कि हमारे साथ गलत हुआ है तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि उन पर गंभीर आरोप है, जब तक वो इतने बड़े पद में रहेगें तो उनके खिलाफ कौन बोलेगा। प्रियकां गांधी ने कहा कि पहले उन्हें (बृजभूषण सिंह) को पद से नहीं हटाया जाए। उन्होंने जवाब किया कि मै समझना चहाती हूं कि आखिर सरकार इनको क्यों बचाना चहाती है।
“उल्लेखनीय है कि जनवरी में ही पहलवानों ने कुश्ती महा संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दिया था। उनका आरोप था कि बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करते है। इस पर सरकार ने 6 सदस्य कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, वहीं पहलावों की एफआईआर के अलावा समिती कि रिपोर्ट सार्वजनिक करनी कि भी मांग है।”