India News (इंडिया न्यूज), Fake Passport Scam: गंगटोक एवं कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों द्वारा पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में कटत अनियमिताओं की काफी शिकायत मिली है। इन शिकायतों के दर्ज होने के बाद सीबीआई सिक्किम तथा पश्चिम बंगाल के 50 स्थानों पर तलाशी कर रही है। सीबीआई द्वारा 24 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल चल रही तलाशी में जांच एजेंसी द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गंगटोक सिंह गौतम कुमार शाह को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई द्वारा शाह को उस समय गिरफ्तार किया जब वह आरोपियों से गंगटोक में 1,90,000 रुपए की रिश्वत ले रहा था।
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अधिकारियों के हवाले से यह कहा गया है कि सीबीआई द्वारा कथित तौर पर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने का आरोप सरकारी अधिकारियों तथा निजी व्यक्तियों समेत 24 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि एफआईआर में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल है। जो की कथित तौर पर रिश्वत के बदले में निवासियों के साथ आयोजन व्यक्तियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी कर रहे थे। उनका कहना है की तलाशी कोलकाता सिलीगुड़ी गंगतोक तथा अन्य स्थानों पर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम को सत्यापितजानकारी मिली कि सरकारी अधिकारियों की मदद से एक निजी व्यक्ति एक नेटवर्क का हिस्सा है। वहां से वह जाली कागजात पर पासपोर्ट जारी करवाने में मदद करता है। अधिकारियों का कहना है- की तलाशी चल रही है और कई संदिग्ध वीर आधार पर है। हमने रैकेट में सरकारी अधिकारियों की सम्मिलिट्टा से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।
ये भी पढ़े- Shardiya Navratri 2023: कल से शुरू होंगे नवरात्री के नौ दिन…