होम / रूस के ब्रियांस्क में भीषण अग्निकाण्ड

रूस के ब्रियांस्क में भीषण अग्निकाण्ड

• LAST UPDATED : April 25, 2022

इंडिया न्यूज़, मॉस्को

ब्रियांस्क के तेल डिपो में भीषण आग

यूक्रेन (Ukraine) की सीमा से 290 मील दूर रूसी शहर ब्रियांस्क (Bryansk) स्थित है। महीने में दूसरी बार यहाँ तेल डिपो में हादसा हुआ है। ब्रियांस्क के तेल डिपो में भीषण आग (fire) लग गयी है। स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों ने सोमवार के दिन यह रिपोर्ट दी की तेल डिपो में भीषण आग लग गयी। इसकी सुचना मिलते ही अग्निशमन एवं बचाव दल (fire and rescue team) को घटनास्थल पर भेजा गया।

fire at russian oil depot

इससे पहले मिली थी आग लगने की सुचना

वहां पहुंच कर पता लगा की आग तेल डिपो क्षेत्र में लगी है। इससे पहले भी अप्रैल की शुरुआत में यूक्रेनी सीमा से 40 किलोमीटर दूर रूसी शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो में आग लगी थी। बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा की यह आग हेलीकाप्टर के द्वारा किये गए हमलों की वजह से लगी है। इस हादसे में किसी भी कर्मचारी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: बस में बैठे व्यक्ति से एक किलो16 ग्राम अफीम बरामद कर कार्यवाही शुरू 

ये भी पढ़ें: एचपी राज्यपाल ने शिमला आर्ट फेस्ट का दौरा किया

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox