India News (इंडिया न्यूज़) Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा कस्बे में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि टिकरी गांव के पास हुए इस हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। मरने वाले सभी लोग कुरुक्षेत्र के सलपानी गांव के बताए जा रहे हैं। साथ ही बता दें कि ये लोग गुरूद्वारे के सेवादार थे।
गौरतलब है कि मंगलवार रात करीब 9 बजे सभी सेवादार पिहोवा से गुरुद्वारे की ओर एक गाड़ी में सवार थे। ये सभी लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी से गुजर रहे थे। उसी दौरान अचानक टिकरी गांव के पास गाड़ी के सामने अचानक एक पशु आ गया। जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ घुस गई। इसके बाद सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो के साथ जा टकराई।
बता दें कि इस सड़क हादसे में (24 वर्षीय) बाबा मनदीप सिंह, (40 वर्षीय) बाबा गुरवेज सिंह, (26 वर्षीय) वर्षीय बाबा वीरेंद्र सिंह, (25 वर्षीय) बाबा हरमन सिंह और बाबा हरविंदर सिंह की इस घटना में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जबकि पांच मरे हुए सेवादारों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है।
Also Read :
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…