India News ( इंडिया न्यूज),Haryana Politics: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के नाम कटवाने और सरकारी स्कूलों से बच्चों के हो रहे मोह भंग को लेकर भाजपा और जजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर देना चाहती है। एक तरफ मर्जर के नाम पर स्कूलों को खत्म करने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों की संख्या भी लगातार घट रही है। अनपढ़ शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का भट्ठा बैठाने का काम किया है।
आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक प्रदेश में 7 से 14 साल की आयु वाले बच्चों में आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन (ओओएससी) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां 2021-22 में 19481, 2022-23 में 28,139 बच्चों ने सरकारी स्कूल से अपना नाम कटाया था। वहीं इस साल 31,068 बच्चों ने सरकारी स्कूलों से अपना नाम कटा लिया है।
ढांडा ने यह भी कहा कि एक तरफ खट्टर सरकार मर्जर के नाम पर प्रदेश के स्कूलों को बंद करती जा रही है। दूसरी तरफ अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में देखते हुए बच्चों का नाम सरकारी स्कूल से कटवा रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि गुरुग्राम जैसे शहर में 3820, यमुनानगर में 3279, पानीपत में 2922 और पंचकूला में 2269 बच्चों ने सरकारी स्कूलों से अपना नाम कटवा लिया है।
AAP नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत के लिए कोर्ट भी हरियाणा सरकार को फटकार और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा चुका है। कोर्ट ने कहा था कि हरियाणा सरकार प्लानिंग मोड़ से निकले, एक्टिव मोड में आए और हरियाणा सरकार आंकड़ों का खेल खेलना बंद करे।
उन्होंने कहा सरकारी स्कूल की हालत इतनी जर्जर है कि स्कूलों में न बेंच हैं, न बिजली है, न टॉयलेट है, न पीने का पानी है, स्कूल में चारदीवारी नहीं है, क्लासरूम नहीं है और न ही शिक्षक हैं। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में करीब 40 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। खट्टर सरकार के राज में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में केवल भय का वातावरण है। जिस तरह से बच्चियों के साथ लगातार स्कूल में छेड़छाड़ की खबरें आ रही है और सरकार कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं करते दिख रही, उससे भी लोगों का सरकारी स्कूलों से मोह भंग हुआ है।
अनुराग ढांडा ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक तरफ दिल्ली और पंजाब में प्राइवेट स्कूल छोड़ छोड़ कर बच्चे सरकारी स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में बच्चे सरकारी स्कूल छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं और महंगे होने की वजह से प्राइवेट स्कूल में भी एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है। इन सभी बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
ALSO READ : Arvind Kejriwal Speech: कभी शक्ल देखी है उसकी? सनी देओल पर CM केजरीवाल ने कही बड़ी बात
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…