होम / India VS Sri Lanka T20: धर्मशाला में भारत ने मैच किया अपने नाम, 7 विकट से हराकर

India VS Sri Lanka T20: धर्मशाला में भारत ने मैच किया अपने नाम, 7 विकट से हराकर

• LAST UPDATED : February 27, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मशाला:

India VS Sri Lanka T20 शनिवार को हुआ धर्मशाला में मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा ने की और इस सीरीज को जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने 74 रन बनाए जो भारत के लिए महत्वपूर्ण थे। भारत ने 17 गेंद शेष रहते 184 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। इससे पहले, श्रीलंका ने भारत पर शुरुआती झटके लगाए क्योंकि दुशमंथा चमीरा ने रोहित शर्मा को 1 पर आउट किया।

भारत ने किया गेंदबाज़ी का फैसला (India VS Sri Lanka T20)

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और श्री लंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री लंका की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। पहले 6 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद श्री लंका की पारी ने गति पकड़ी। गुनाथिल्लेके ने पारी का सातवां ओवर फेंकने आये रविंद्र जडेजा को टारगेट किया और उनके ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़कर श्री लंका की पारी को मूमेंटम दे दिया।

उसके बाद श्री लंका ने उस मूमेंटम को अंत तक जारी रखा और 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। श्री लंका की तरफ से सबसे ज्यादा 75 रन पाथुम निसानका ने बनाये। कप्तान दासुन शनाका ने पारी को अच्छा फिनिश किया और उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

India VS Sri Lanka T20

Read More: Dharamshala Match Ticket Case: ने चार लोगो को टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में पकड़ा, तीन दिल्ली के बताये जा रहे है

Read More : Pension News himachal Pradesh: प्रदेश में 1.73 लाख पेंशनर्ज की बढ़ सकती है पेंशन, अब 9000 रुपए होगी नई पेंशन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox