इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली:
India Won 1st Match of Davis Cup डेविस कप के पहले मुकाबले में भारत के रामकुमार रामनाथन ने डेनमार्क के क्रिश्चियन सिग्सगार्ड को सीधे सेट में 6-3, 6-2 से हरा कर शानदार जीत हासिल की है। आपको बता दें यह डेविस कप में भारत का पहला मुकाबला था। जिसमे भारतीय प्लेयर रामकुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाई। जीत ही लहर तेज़ी से फैंस में फेल गई और सभी झूम उठे।
पूरे मैच के दौरान रामकुमार डेनमार्क के खिलाड़ी पर हावी रहे। पहले ही बताया जा रहा था कि ग्रास कोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा और भारतीय टेनिस स्टार रामकुमार ने पहले ही मैच में ये साबित कर दिया। पहली जीत से भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा है और यह आगे आने वाले सभी मैच में भारतीय टीम को अच्छा खेल दिखाने में मदद करेगा। (India Won 1st Match of Davis Cup)
एकल में रामकुमार रामनाथन का सामना मिकेल टॉरपेगार्ड करेंग, और दूसरे एकल में युकी भांबरी क्रिश्चियन सिग्सगार्ड से भिड़ेंगे। भारतीय कप्तान रोहित राजपाल भारत के प्रदर्शन के बारे में आशावादी दिखाई दिए। डेनमार्क की टीम के कप्तान नीलसन ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम के पास बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कहा कि वे दबाव में नहीं हैं। नीलसन ने कहा कि हम भारत के साथ उनके घर में खेल रहे हैं और उनके पास बेहतर खिलाड़ी हैं।
India Won 1st Match of Davis Cup
Read More: Realme V25 Launched: कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ स्मार्टफोन की कीमत जाने
Read More : Railway Line Works Progress: 20 से 24 किलोमीटर तक बनेगी रेललाइन