इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Indian Students Share Video From Ukraine यूक्रेन रूस युद्ध में फंसे मेडिकल यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों ने भारतीय एम्बेसी की नाकामी को जिम्मेदार बताते हुए खुद ही 45 किलोमीटर दूर रशियन बॉर्डर की तरफ निकल पड़े। छात्रों ने निकलने से पहले वीडियो जारी कर मैसेज दिया है कि अगर रास्ते में उनकी जान को किसी भी तरह का खतरा होता है तो सरकार और एम्बेसी की जिम्मेदार होगी। वहीं भारतीय एम्बेसी अब भी छात्रों को धैर्य रखने की अपील कर रही है। उधर विदेश मंत्रालय ने भारतीय छात्रों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है।
वीडियो में एक छात्र ने बताया कि हम सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। हमें जानकारी मिली है कि रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल और वोलनोवखा में सीजफायर का ऐलान किया है। मारियुपोल सूमी से 600 किलोमीटर दूर है। सुबह से यहां लगातार गोलीबारी, बमबारी और गलियों में लड़ाई की आवाजें आ रही हैं। Indian Students Share Video From Ukraine हमने बहुत इंतजार किया, लेकिन अब और नहीं। हम अपनी जिंदगी रिस्क में डाल रहे हैं। हम बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं। अगर हमें कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार और यूक्रेन में भारतीय एम्बेसी की होगी। अगर हममें से किसी को भी कोई नुकसान पहुंचता है तो आपरेशन गंगा को पूरी तरफ से फेल माना जाएगा।
Read More : Chamba News: ग्राम पंचायत चूहन को किया गया निलंबित, विकास कार्यो में अनियमितता का है आरोप