RCB vs MI (IPL 2023): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी एक बहतरीन शुरुआत की है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच पर बैंगलोर की टीम ने मुंबाई इंडियस को आठ विकेट से हराया और मैच अपने नाम किया। रविवार (2 अप्रैल) को आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर मात्र 171 रन बनाए। वहीं आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट गवाकर 172 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। एक छोर से मुंबई के लगातार विकेट गिर रहे थे। इसके अलावा मुंबई के नौ में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। कैमरून ग्रीन और ऋतिक शौकीन पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने चार और कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंद पर एक रन बनाए। रोहित आईपीएल की लगातार 15वीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके। निहाल बधेरा ने 13 गेंद पर 21, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 15, ईशान किशन ने 13 गेंद पर 10 और अरशद खान ने नौ गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, रीस टेप्ली, आकाश दीप और माइकल ब्रेसवेल एक-एक विकेट लिए।
बैंगलोर के टीम की इस सीजन के पहले मैच में ही शानदार बल्लेबाजी रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाई। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कोहली और डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कोहली और डुप्लेसिस ने 14.5 ओवर में 148 रन जोड़े। इन दोनो बल्लेबाजों का पहले ही मैच में इतना बहतरीन प्रदर्शन बैंगलोर की टीन के लिए एक अच्छा संकेत है।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: आईपीएल का हुआ शानदार आगाज, पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चार बार चैंपियन रही CSK को 5 विकेट से हराया
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…