India News (इंडिया न्यूज़) जम्मू: जम्मू काश्मीर के राजौली में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद 5 जवान शहिद हो गए। शुक्रवार 5 मई को राजौली में एक एंटी टेरर ऑपेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुए। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ने धमाका कर दिया। जिसकी चपेट में 6 सुरक्षाकर्मी आ गए। धमाके के बाद मौके पर ही 2 सुरक्षा कर्मियों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक सेना के अधिकारी समेत 4 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वहीं घायलों को हेलीकॉप्टर से द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 3 जवानों ने दम तोड़ दिया।
20 अप्रैल को रौजली क्षेत्र के पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के एक ट्रक में हमला किया था। अतंकवादियों के इस हमले में 5 जवान शहिद हो गए थे। हमले में आतंवादियों ने ग्रनेड से ट्रक को नष्ट कर दिया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। 3 मई को सुरक्षा सेनिकों को मिली खूफीया सुचना के बाद राजैली के कड़ी जंगल में ऑपरेशन शुरू किया था।
वहीं आज सुबह से हि भारतीय सैनिक आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रहे है। सुबह 7:30 बजे सैनिकों का आतंकियों से सामना एक गुफा में हुआ। इसके बाद दौपहर को इस घटना की जानकारी सामने आई है। मालूम हो कि राजौली में अतंकवादियों के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।