Jammu & Kashmir:
India News ( इंडिया न्यूज ) Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। गांदरबल जिले के श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैक्सी के खाई में गिर जानें से 7 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले पर्यटक केरल के रहने वाले थे। टैक्सी में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल था। इन सभी में से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पातल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक केरल के सभी पर्यटक टैक्सी से सोनमार्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब इनकी गाड़ी जोजिला दर्रे पर पहुंची तो यहां सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी, इसके बाद घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, इसके बाद कुल 7 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी सड़क हादसे की खबर डोडा में बीते महीने आ चुकी है। जहां पूरी बस खाई में गिर जाने की वजह से 36 यात्रियों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। बता दें कि इस बस में कुल 55 लोग सवार थे और ये बस जम्मू से किश्तवाड़ की तरफ जा रही थी।
Also Read: Royal Enfield: अब कम दाम में पूरा होगा Bullet का सपना,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…