India News(इंडिया न्यूज़), Javeria Khanam : सीमा हैदर और अंजू के भारत-पाकिस्तान आने जाने के बाद एक और युक्ति बाघा अटारी बॉर्डर को पार कर अपने प्रेमी समीर खान से शादी करने भारत पहुंची। यही युवती भारत में 45 दिन का वीजा लेकर आई है।
कराची की रहने वाली जावेरिया खानम का अटारी सीमा पर उनके मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के सदस्य द्वारा ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। समीर खान का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले जावेरिया को अपनी मां के फोन में एक तस्वीर में देखा था। उन्होंने उसी समय उनसे शादी करने का फैसला किया था।
जावेरिया खानम ने कहा की उनकी दो वीजा अर्जियां रद्द हो गई थी। जिसके बाद आई कोविद महामारी के कारण उनकी शादी करीबन 5 साल तक टली। इसके बाद आज उन्हें 45 दीनों का वीजा दिया गया है।
अटारी में इस जोड़ी ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि वह अगले महीने यानी नए साल में जनवरी 2024 में शादी करने वाले हैं। खानम का कहना है कि ‘मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला।’
इस कपल ने शादी के लिए भारत की यात्रा संभव होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि दो बार वीजा कैंसिल होने के बाद तीसरे प्रयास में यह सफल हुए। उनका कहना है कि ‘यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है।’ खानम ने बताया कि ‘घर पर (पाकिस्तान में) सभी लोग खुश हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि पांच साल बाद मुझे वीजा मिल गया।’
समीर खान ने बताया कि 2018 में जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर जर्मनी से घर आए तब उन्होंने अपनी मां के फोन में खानम की तस्वीर देखी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी मां से जावेरिया से शादी करने की इच्छा जाहिर करी।
खानम ने वीजा के लिए भारत सरकार के समक्ष अपना आभार भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जर्मनी में पढ़ाई के वक्त उनके बहुत से दोस्त बने जो विभिन्न देशों से थे। जैसे कि अफ्रीका, स्पेन, अमेरिका और भी कई। इन सभी दोस्तों की शादी में उपस्थिति संभव है।
ये भी पढे़- Himachal Weather: केलांग, कल्पा और समदो में ठंड से ठिठुरे लोग, प्रदेश के बाकि जिलों में खिली धूप