इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश:
Johnson & Johnson Vaccine: भारत में कोरोना से बचाव के लिए अब छोटे बच्चो को वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है। कसौली स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) में इस कंपनी की बच्चों के लिए कोविड विरोधी वैक्सीन जांच के लिए आई थी, जिसे केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला द्वारा पास किया जा चुका है। जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को पास कर दिया गया है। ट्रायल के बाद कंपनी की तैयार रिपोर्ट सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी को सौपेगी।
Johnson & Johnson Vaccine
इस वैक्सीन को इसी अनुमोदन के बाद भारत में इस्तेमाल करने की मजोरी दी जाएगी। आपको बता दे जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की यह सिंगल दोसे वैक्सीन रहेगी। जो 85 प्रतिशत प्रभावी होगी। इस वैक्सीन को भारत में उतारने के लिए सीडीएल से मंजूरी मिलना जरूरी है। वैक्सीन का उत्पादन करने वाली विभिन्न कंपनियों को डीसीजीआई से मान्यता मिलने के बाद परीक्षण के लिए उनकी दवा के बैच सीडीएल कसौली भेजे जाते है।
Read More : Maggi Masala Noodles Price Hiked : 12 रुपये का मैगी अब 14 रुपये में