India News (इंडिया न्यूज़), Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आज सुबह से ही आतंकवादियों तथा सेना एवं जम्मू-कशमीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ गुरुवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गई। जानकारी के मुताबिक सेना के जवान ने 2 आतंकियो को ढ़ेर कर दिया था। अब इस अप्डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें अबतक पांच सेना के जवानों ने अपनी जान गंवा दी है। ऑपरेशन अभी जारी है।
Jammu and Kashmir: Rajouri operation continues for second day
Read @ANI Story | https://t.co/DV6rxueKA3#Rajouri #Encounters #terrorists #JammuAndKashmir pic.twitter.com/lTxm4c00J2
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2023
चार सैन्य अधिकारियों में दो अधिकारी स्तर के कर्मी और दो जवान शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद विशेष बलों सहित सैनिकों को इलाके में तैनात किया गया है।
#WATCH | An encounter is underway between terrorists and joint forces of Army & J-K Police in the Bajimaal area of Dharmsal in the Rajouri district.
Four Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/N00YreU8ni
— ANI (@ANI) November 23, 2023
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर कहा कि ‘6 कोर कमांडर और विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कालाकोट क्षेत्र, गुलाबगढ़ वन और राजौरी जिले में संयुक्त अभियान शुरू किया गया।’
View this post on Instagram