होम / Loksabha: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णाम बोले- विपक्ष की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बने प्रियंका गांधी

Loksabha: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णाम बोले- विपक्ष की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बने प्रियंका गांधी

• LAST UPDATED : May 17, 2023

 India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली Loksabha: कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक चुनाव में बड़ी जीत के बाद पार्टी की नजर अब आगामी लोकसभा (Loksabha) चुनाव पर है। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा विपक्ष एक होता दिख रहा है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के चहरे पर कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णाम ने एक बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन करते हुए कहा, ‘अगर पूरे विपक्ष को मिलकर 2024 में नरेंद्र मोदी को चुनौती देनी है तो एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोकप्रिय, विश्वसनीय और स्वीकार्य हो. मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय, स्वीकार्य और विश्वसनीय कोई नेता नहीं है। मैं विपक्षी दलों से उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित करने की अपील करना चाहता हूं।’

 

 

ममता बनर्जी ने की कांग्रेस के समर्थन की बात

मालूम हो की कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी राष्ट्रीय में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया जो पार्टी जिस जगह मजबूत उसे वहा से चुनाव लड़ना चाहिए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से सपा पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव ने भी कांग्रेस के समर्थन में आगे आए। मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री काफी लंबे समय से विपक्ष को एक जुट करने में लगें है। इसके लिए वो अलग-अलग पार्टी के मुख्य नेताओं से मिल रहे है और आगामी लोकसभा में विपक्ष एकता की बात कर रहे है।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox