होम / Nitin Gadkari New Announcement : नई कारों में जल्द लगकर आएगा छह एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

Nitin Gadkari New Announcement : नई कारों में जल्द लगकर आएगा छह एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

• LAST UPDATED : March 26, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Nitin Gadkari New Announcement केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि नई कारों (new cars) में जल्द से जल्द छह एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर (Six Airbags Standard Safety Features) बनाया जाएगा और आगामी एक अक्टूबर से नए नियम लागू कर दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से यह कार में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर होगा। गडकरी ने कहा कि भारत में बिकने वाली सभी नई कारों में यह नियम लागू होगा। गडकरी ने कहा कि देश में बिकने वाली कारों में 6 एयरबैग्स को जरूरी करने से सुरक्षा मानकों को बढ़ाया जा सकता है।

गाड़ियों की कीमत में हो सकता है इतना इजाफा

Nitin Gadkari Big Announcement

Nitin Gadkari New Announcement 

रिपोर्टों में कहा गया है कि नई कारों में अतिरिक्त एयरबैग्स लगने के बाद इन गाड़ियों के दाम 50 हजार रुपए बढ़ सकते हैं। मौजूदा समय में 6 एयरबैग्स वाले मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से शुरू होती है। गडकरी ने बताया कि देश में अब ज्यादा कड़े सिक्यॉरिटी स्टैंडर्ड को अपनाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी होने चाहिए।

जानिए कब से अनिवार्य किया है ड्राइवर एयरबैग (Nitin Gadkari New Announcement )

Nitin Gadkari Big Announcement

गौरतलब है कि भारत में एक अप्रैल, 2019 से सभी वाहनों के लिए ड्राइवर एयरबैग को अनिवार्य किया गया था। इसके बाद डुअल एयरबैग जरूरी कर दिए गए थे। सरकार ने डुअल एयरबैग के साथ-साथ सभी कारों के लिए रियर पार्किंग सेंसर व एंटी-लॉक ब्रेक को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अनिवार्य किया हुआ है।

Nitin Gadkari New Announcement 

Read More : IPL 2022 Update News आज शाम 7.30 बजे होगा चेन्नई-कोलकाता के बीच पहला मैच

Read More : Dry Fruits Milk Shake Receipe at Home अपने दिन की शुरूआत करें एनर्जी ड्रीक से

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox