Priyanka Gandhi On Rahul: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज (24 मार्च) को सदस्यता रद्द किए जाने के बाद पूरे देश में इसे लेकर चर्चा गर्म है। 23 मार्च को गुजरात के सूरत कोर्ट ने उन्हें मानहानि के केस पर दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। आज देर शाम कांग्रेस शीर्ष अधिकारियों की बैठक की समाप्ती के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल जी ने संसद नें आदानी का मुद्दा उठाया, उसी की सजा उन्हें आज मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चहाती कि आदानी मुद्दे पर सरकार से कोई सवाल करें।
इससे पहले कांग्रस नेता ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आयोग्य करार देने पर ट्वीट कर बीजेपी मुख्य रुप से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया…. राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अदाणी की लूट पर सवाल उठाया..नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पर सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अदाणी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?”
क्या है पूरा मामला ?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के उपनाम को लेकर गत सालों टिप्पणी की थी। साल 2019 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी। इसी को लेकर सूरत जिला कोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की गई। जिसमे कोर्ट ने उन्हे गुरुवार(23 मार्च) को दोषी ठहराया।