India News (इंडिया न्यूज़) Punjab: AIIMS बठिंडा के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई है। बता दें कि 1 अक्टूबर से अब तक बठिंडा और आसपास के जिलों से ब्लैक फंगस के 26 मरीजों की उपचार किया गया है। डॉ. वैभव सैनी के अनुसार जनवरी से सितंबर तक AIIMS में ब्लैक फंगस के हर माह करीब पांच मरीज आते थे।
जानकारी के मुताबिक डॉ. वैभव सैनी ने कहा कि अक्टूबर माह में ब्लैक फंगस के 15 मरीज इलाज के लिए आए थे। लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह में 11 मरीज भर्ती हो चुके है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आवश्यक इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ फंगल संक्रमण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने की जरुरत है।
डॉ. वैभव सैनी के मुताबिक साल 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक चिकित्सा टीम का गठन हुआ था। AIIMS के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के लगभग 200 मरीजों का इलाज किया है।
डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के कुछ लक्षण बताया है। जिसमें साइनस दर्द या नाक की रुकावट, सिरदर्द, सूजन, दांत दर्द और दांतों का ढीला होना ब्लैक फंगस के लक्षण है।
Also Read :