India News (इंडिया न्यूज़) Punjab: बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रविवार को सीमा से सटे गांव दाओके में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। BSF के अधिकारियों ने ड्रोन के पास हेरोइन होने की आशंका को देखते हुए इलाके में सर्च अभियान चला रहे है।
BSF प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 29 अक्टूबर को सुबह बीएसएफ की टुकड़ी अटारी के सीमांत गांव दाओके में गश्त कर रही थी। इस बीच जवानों को दाओके गांव में ड्रोन होने की सूचना मिली। फिर बीएसएफ के जवानों ने गांव के आसपास के इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सर्च अभियान के सुबह करीब साढ़े दस बजे चलाया गया। जिसमें गांव के बाहरी क्षेत्र में एक खेत से चीन में निर्मित क्वाटकॉप्टर (डीजेआई मेविक 3 क्लासिक मॉडल) ड्रोन बरामद मिला। BSF को अंदेशा था कि इस ड्रोन के जरिए हेरोइन ला रहे हैं। इसलिए जवानों ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन फिलहाल BSF को कुछ नहीं मिला है।
Also Read :