होम / Punjab: किसी VVIP की सुरक्षा में अब नहीं होगी चूक, तैयार हुआ नया सुरक्षा कवच

Punjab: किसी VVIP की सुरक्षा में अब नहीं होगी चूक, तैयार हुआ नया सुरक्षा कवच

• LAST UPDATED : October 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Punjab: पंजाब दौरे पर आने वाले VVIP और VIP लोगों की सुरक्षा में अब कोई चूक नहीं होगी। प्रदेश में अब जो VVIP आएंगे उनकी सुरक्षा के लिए SPG की तर्ज पर तैयार किया गया अधिकारियों और जवानों का दस्ता तैनात होगा। इसे लेकर पंजाब पुलिस के पहले दस्ते को ट्रनिंग हो चुकी है।

पहले भी हो चुका है ऐसा

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब देश के प्रधानमंत्री मोदी पंजाब दौरे पर पहुंचे थे तो उनके सुरक्षा में चुक का मामला सामने आया था। जिसके कारण कई सीनियर अधिकारी घेरे में आ गए थे। जबकि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है ऐसे में कई राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश में आना जाना लगा रहेगा। इसलिए पंजाब पुलिस की तरफ से तैयारियां की जा रही है।

भगवंत मान ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर कनाडा की तर्ज पर पंजाब में भी स्पेशल सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया गया है। साल 2024 के जनवरी माह से पुलिस का सख्त पहरा रहने वाला है। इस पुलिस में शामिल जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। साथ में उन्हें ट्रैफिक नियमों की ट्रेनिंग दी जा रही है। बता दें कि इन जवानों को आधुनिक यंत्रों उपकरणों से लैस वाहन होंगे।

Also Read :

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox