होम / Punjab: पंजाब पुलिस का अर्ल्ट जारी, दिए सख्त ऑर्डर

Punjab: पंजाब पुलिस का अर्ल्ट जारी, दिए सख्त ऑर्डर

• LAST UPDATED : November 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Punjab Police Alert: पंजाब पुलिस द्वारा जारी किए गए अर्लट में उन्होंने लोगों से अपने बच्चो को त्योहारी मौसम में जेवरात न पहनाने की सलाह दी है।त्योहार के मौसम में अपराध में बढ़ोतरी देख उनके द्वारा ये अर्ल्ट जारी किए गए है। साथ ही बच्चों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता हैं। डी.जी.पी. गौरव यादव की तरफ से सभी जिला पुलिस प्रमुखों एवं पुलिस कमिश्नरों को भेजे गए निर्देशों में लिखा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जनता को जागरूक करें कि त्योहारों के इस सीजन में अपने बच्चों को अधिक मात्रा में जेवरात पहनाने से परहेज करें।

डी.जी.पी. द्वारा निर्देशों में यह भी कहा गया कि त्यौहारी मौसम को देखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की नफरी को बढ़ा दिया जाए। जिससे इन इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। आपराधिक लोगों की यही कोशिश रहती है कि वे इन मौकों का फायदा उठाएं। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने 16 नवम्बर को लुधियाना होगी। साइकिल रैली को लेकर कमर कस ली गई है। जिसमें सीएम भगवंत मान तथा डी.जी.पी. गौरव यादव दोनों भाग लेगें हैं।

यह साइकिल रैली अपने आप में सबसे बड़ी होगी। जिसमें लोगों को नशों के खिलाफ भगवंत मान सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान में जुडऩे तथा नशा तस्करों को मात देने का आह्वान करेगी। पंजाब पुलिस द्वारा इस साइकिल रैली को सफल बनाने के लिए पंजाबी सिंगरों का भी सहारा लेना शुरू किया है। पंजाबी अभिनेता कर्मवीर अनमोल द्वारा नशों के खिलाफ लोगों को एक साथ आने का आह्वान किया है। साइकिल रैली शहीद करतार सिंह सराभा को समर्पित करी जा रही है।

ये भी पढ़े-  Earthquake: हिमाचल तक महसूस हुआ पंजाब में आया भूकंप, 10 किलोमीटर…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox