होम / पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

• LAST UPDATED : May 29, 2022

पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

इंडिया न्यूज, New Delhi

पंजाबी गायक (punjabi singer) एवं कांग्रेस नेता (congress leader) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को पंजाब के गांव मानसा (Mansa) में गोली मार दी गई है। गंभीर हालत में गायक सिद्धू को अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत (dead) घोषित कर दिया। वह करीब 28 साल के थे।

यह घटना पंजाब पुलिस की ओर से सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक एक दिन बाद हुई है। सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा का पिछला चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था और उन्हें ‘आप’ उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,000 मतों के भारी अंतर से हराया था।

उधर, विजय सिंगला को हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था। पिछले महीने सिद्धू मूसेवाला द्वारा अपने नवीनतम गीत ‘बलि का बकरा’ में आम आदमी पार्टी और उसके समर्थकों को निशाना बनाने से विवाद चल रहा था।

गायक ने कथित तौर पर अपने गाने में ‘आप’ समर्थकों को ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहा था। बताया जा रहा है कि उनको 15 से 20 गोलियां मारी गई हैं।

यह भी पढ़ें : दुबई के अबूधाबी में होगा आईफा 2022 अवॉर्ड समारोह

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox