India News(इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Court Hearing, दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात के सूरत कोर्ट में ‘मोदी सरनेम’ मामले में आज सजा पर रोक लगाने की यचिका पर फैसला आ चुका हैं। सूरत कोर्ट ने याचिका को खारीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11 बजकर 30 मिनट के करीब फैसला सुनाया गया है। बता दे की मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
मालूम हो कि कोर्ट में सुनवाई होने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, राहुल ने ट्विटर पर आज सुबह एक वीडियो शेयर किया है। इसे ट्वीट करते हुए नेता ने लिखा- “एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का, सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!”
उल्लेखनीय है कि राहुल ने 3 अप्रैल को कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। कानून के जानकारों के अनुसार, अगर अदालत नेता के पक्ष में अपना फैसला सुनाती तो फिर उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती थी।