India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan: सोमवार सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां वायुसेना का MiG-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके के एक मकान में जा गिरा। इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि विमान चला रहे दोनों पायलेट सुरक्षित निकलने में कामियाब हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए।
#WATCH | IAF and Rajasthan police officials at the spot in Hanumangarh where a MiG-21 fighter aircraft crashed, leaving 3 civilians dead
The pilot sustained minor injuries in the incident. pic.twitter.com/LJrxkJ9JaM
— ANI (@ANI) May 8, 2023
घटना के बाद वायु सेना ने बयान जारी कर बताया, विमान MiG-21 ने सुबह हर रोज की तरह उड़ान भारी थी, लेकिन अचानक विमान दुर्घटनाग्रस हो गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विमान से दोनों पायलेट खुद को विमान से सुरक्षित निकालने में सफल रहीं। हालांकि हादसे के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
A MiG-21 aircraft of the IAF crashed near Suratgarh during a routine training sortie. The pilot ejected safely, sustaining minor injuries. An inquiry has been constituted to ascertain the cause of the accident: Indian Air Force pic.twitter.com/sP37zmo7k0
— ANI (@ANI) May 8, 2023
ये भी पढ़ें- Kerala Boat Tragedy: केरल में बड़ा हादसा, मलप्पुरम में समुद्र तट के पास पलटी नाव , 22 लोगों की मौत