India News(इंडिया न्यूज), Rajouri Encounter: हमारी सेना में शामिल कुत्ते ‘डोमिनो’ के साथ उसके संचालक लांस नायक लकी कुमार की हाल हीं में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने की बात सामने आई है। जिस के लिए उन्हें शुक्रवार को सम्मानित किया जाने वाला है। इस मिशन में सेना के पांच सैनिकत शहीद हुए । भारतीय सेना के अधिकारियों के कहे के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल होने से ‘डोमिनो’ द्वारा कालाकोट क्षेत्र में आतंकवादियों के बहे खून के निशान पर चल कर उनके ठिकाने तक पहुंचने में सेनिकों की मदद की गई।
डोमिनो तथा उसके हैंडलर को लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ‘नॉर्दर्न आर्मी कमेंडेशन कार्ड’ दिया जाएगा।
भारतीय सेना द्वारा एक्स पर पोस्ट में लिखा- “आर्मी कमांडर ने सबसे कठिन इलाके और कठिन मौसम की स्थिति में सफल #ऑपरेशन के लिए #वीर सैनिकों और आर्मी डॉग ‘डोमिनोज़’ की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।”
View this post on Instagram
बीते दो दिन चली इस रजौरी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का खात्मा हुआ। जिसमें एक शीर्ष लश्कर कमांडर तथा स्नाइपर भी शामिल था, जिसकी पहचान क्वारी से की गई। सेना को मुठभेड़ की जगह से ‘युद्ध जैसा भंडार’ प्राप्त हुआ है।