i३३India News (इंडिया न्यूज़) RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। आरबीआई अब इस नौट को चलन से वापस ले लेगा।वहीं ये नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है।
RBI withdraws Rs 2000 note from circulation, to remain legal tender; exchange facility available till Sept 30
Read @ANI Story | https://t.co/tx3MLSD6O4#RBI #Rs2000 #LegalTender pic.twitter.com/yEbVvyV2Bt
— ANI Digital (@ani_digital) May 19, 2023
वहीं आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने पर ये भी जानकारी दि है कि सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे।
RBI 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा। pic.twitter.com/J52eTUEofI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023