होम / Reliance: Reliance को उम्मीद से ज्यादा हुआ फायदा, 19 फीसदी बढ़ा लाभ

Reliance: Reliance को उम्मीद से ज्यादा हुआ फायदा, 19 फीसदी बढ़ा लाभ

• LAST UPDATED : April 22, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Reliance, हिमाचल प्रदेश: देश के अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंजस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023 में अपने सभी कारोबारों में लाभ कमाई है। रिलायंस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उम्मीद से ज्यादा लाभ होने की घोषणा की है। रिलायंस कंपनी का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध संचयी मुनाफा पिछले वित्त वर्ष से समान अवधि से लगभग 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले वाले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 16,203 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

  • रिलायंस कंपनी को हुआ उम्मीद से ज्यादा मुनाफा
  • लाभ 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपए हुआ
  • कंपनी की लगात 1.6 फीसदी बढ़कर 1.95 फीसदी हुआ

रिलायंस कंपनी की आय में हुआ इजाफा

रिलायंस समूह बीते कुछ वर्षों में रिटेल, हरित ऊर्जा और दूरसंचार के क्षेत्र में भी अपने कारोबार को विस्तार दिया है। अभी कंपनी को प्राप्त होने वाली कुल आय और मुनाफे में ऑयल-टू-केमिकल की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी हो गई है। तिमाही के दौरान रिलायंस की कुल आय 3.8 फीसदी बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपए हो गई। वहीं, कंपनी की लगात भी 1.6 फीसदी बढ़कर 1.95 लाख करोड़ रुपए हो गया।

कारोबार ने सबसे अधिक मुनाफा दर्ज किया- मुकेश अंबानी

रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के चलते और जिंसों के व्यापार में बाधा के बावजूद ओ2सी कारोबार में अब तक सबसे अधिक मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ओ2सी कारोबार का एबिटा 14 फीसदी बढ़कर 16,293 करोड़ रुपए थी जबकि कच्चे तेलों में दामों में गिरावट होने से इस सेगमेंट की आय में 12 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़े- CSK VS SRH: चेन्नई सुपरकिंग्स की हैदराबाद पर आसान जीत, कॉन्वे ने लगाई शानदार अर्धशतक

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox