India News(इंडिया न्यूज़), RR vs CSK: आइपीएल के 16वें सीजन का 37वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दे आइपीएल के इस सीजन में 36 मैचों में से अब तक 21 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीते हैं। राजस्थान ने आज के मैच में एक बदलाव किया है।प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जम्पा को मौका दिया गया है। वहीं चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
राजस्थान ने आईपी के पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई को हराया है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमे 4 में उन्हे जीत और 3 में हार मिली है। राजस्थान के पास पॉइंट टेबल में 8 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें पांच में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…