India News(इंडिया न्यूज़) SCO Meeting: भारत के गांवों में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान, रुस चीन और संगठन में मौजूद अन्य देशों के प्रतिनिधि पहुंचे। बीते दिन इस समेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावस भुट्टों भी गोवा पहुंचे थे। भारत पाकिस्तान के बीच सीमा और अतंकवाद से जुड़ें विवाद के बाद सभी की नजरें इस मीटिंग पर टिकी है। ऐसे में शुक्रवार सुबह भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने मीटिंग से पहले सभी देशों के प्रतिनीधियों का स्वागत किया। वहीं जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावस भुट्टों विदेश मंत्री से मिलने पहुंचे तो एस जयशंकर ने उन्हें दूर से हि नमस्ते करते हुए उनका स्वगत किया। हालांकि रुस के विदेश मंत्री का एस जयशंकर ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
अब इसकी एक वीडियों भी सोसल मीडिया में बहुत वायरल हो रही हैं। इस वीडियों में दिख रहा है कि गोवा में हो रही SCO की मीटिंग से पहले भारत के विदेश मंत्री एस शंकर मीटिंग में आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बिलावस भुट्टों का स्वागत करने के लिए खड़े थे। ऐसे में जब बिलावस भुट्टों उनसे मिलने आए तो उन्होंने उनका दूर से हि नमस्ते करते हुए स्वागत किया। इसके अलावा चीन के विदेश मंत्री का भी एस जयशंकर ने दूर से हि नमस्ते करके स्वागत किया। हालांकि जब रुस के विदेश मंत्री एस जयशकंर से मिलने आए तो उन्होंने उनका बड़ी ही खुशी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
No shake hand, only Namastey…, Jaishankar greets Pakistan minister Zardari at SCO meet in Goa
Read @ANI Story | https://t.co/G64RNIgYJb#India #Pakistan #BilawalBhuttoZardari #jaishankar #SCO #Goa #Namastey pic.twitter.com/GNraDUuBkY
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2023
मालूम हो कि पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री करीब 12 साल के बाद भारत आए है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ऐसे समय भारत आए है जिस वक्त दोनों देशों के बीच सीमा, कश्मीर और अतंबाद को लेकर काफी विवाद चल रहा है। ऐसे इस मीटिंग के बाद दोनों देशों बीच क्या परिणाम निकलते हैं। ये देखना काफी रोचक होगा।