India News (इंडिया न्यूज़) SP Hinduja: दिग्गज कारोबारी व हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एसपी हिंदुजा हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन भी थे। उनके पारिवार के प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी दी कि एसपी हिंदुजा (SP Hinduja) ने 87 साल की उम्र में लंदन में अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा किएसपी हिंदुजा कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। बयान में परिवार ने कहा कि गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को बड़े भारी मन से यह दुखद खबर देनी पड़ रही है।
मालूम हो कि एसपी हिंदुजा एक जाने-माने और बड़े बिजनसमैन थे। एसपी हिंदुजा भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति थे। उन्होंने अपनी परिवार के अलावा ब्रिटिश में अपने संबंधों का तालमेल भी शानदार तरीके से रखा।