होम / Sukhdev Singh Gogamedi: सुपारी से हत्या तक ऐप पर होती है प्लानिंग, लॉरेंस बिश्र्नोई की गैंग ऐसे करती है काम

Sukhdev Singh Gogamedi: सुपारी से हत्या तक ऐप पर होती है प्लानिंग, लॉरेंस बिश्र्नोई की गैंग ऐसे करती है काम

• LAST UPDATED : December 7, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Sukhdev Singh Gogamedi: राजस्थान के जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत हुई है। उन पर हत्यारों ने 1-2 नहीं पर पूरे 17 राउंड फायरिंग की। हत्यारों का वहां जानें का मकसद गोगामेड़ी को मौत के घाट उचारने का ही था। इसका सबूत हमें उस सीसीटीवी फोटोज में मिला जब उन्होंने आखिर में गोली सुखदेव सिंह के सिर में मारी। यह पूरा हत्याकांड बहुत ही अच्छे तरीके से प्लान किया गया था। इसका पता हमें फोटोज में ये देख कर पता चला की उन हत्यारों को किसी बात का खौफ नहीं था। उन्होंने अपने चहरे को ढका भी नहीं था। परंतु सीसीटीवी में उनका चहरा कैप्चर होने बाद भी पुलिस को अब तक उनके छिपने के ठिकाने का कुछ पता नहीं चला है। हत्यारों की प्लानिंग बहुत फूल-प्रूफ थी।

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी अपने सर लेने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एवं गोल्डी बराड़ की गैंग का मेंमबर है। यह गैंग अपने अलग तरीके से काम करती है। सुपारी लेने से मौत के घाट उतारने तक यह गैंग अपने इलग पैटर्न से काम करती है। इसी कारणवश ज्यादातर मामलों में इस गैंग की भागीदारी का तब पता चलता है, जब इनमें से कोई उसकी जिम्मेदारी लेता है। गोगामेड़ी हत्याकांड में भी ऐसा ही हुआ है।

ये भी पढ़े- Himachal: सुक्खू सरकार के समारोह में राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल, प्रियंका गांधी रहेगी उपस्थित

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox