India News (इंडिया न्यूज), SYL Canal Dispute: पंजाब में सतलुज यमुना लिंक (SYL) पर चल रहा विवाद आज भी थमा नहीं है। एसवाईएल के बारे में अब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी बयान दिया है। उनका कहना है कि जो भी टीम एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए सर्वे करने आएगी वे उसका विरोध करेंगे। उनका कहना है कि वह किसी और राज्य को पानी की एक बूंद भी देने से सहमत नहीं है। उनका कहना है कि सीएम भगवंत मान को केंद्र सरकार पर यह सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालना चाहिए कि इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जाए।
सतलुज यमुना लिंक नहर की परिकल्पना रावी तथा ब्यास नदियों से पानी के प्रभावी आवंटन के लिए की गई थी। इस परियोजना में 214 किमी लंबी नहर बनाई जाएगी। जिसका 122 किमी हिस्सा पंजाब में, तो 92 किमी हिस्सा हरियाणा में बनाया जाएगा। हरियाणा द्वारा तो अपने क्षेत्र में इस परियोजना को पूरा कर लिया गया है। परंतु पंजाब में 1982 में इसको लेकर निर्माण कार्य शुरू कर थोड़े समय बाद बंद कर दिया गया था।
वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते 4 अक्टूबर को एसवाईएल को लेकर बताया गया कि राज्य में जो हिस्सा एसवाईएल निर्माण के लिए आवंटित किया गया है, केंद्र सरकार पंजाब में एक टीम भेज कर उसका सर्वेक्षण करावएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद पंजाब के राजनीति में हंगामा मच गया है। पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि वह किसी दूसरे राज्य को पानी की एक भी बूंद नहीं देंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा पंजाब के सीएम भगवंत मान को दूसरी बार पत्र लिखा गया। जिसमें उन्होंने एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर लिखा की रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा या मुद्दे का समाधान निकालने को तैयार है। साथ ही इस विषय में वे उनसे भेंट करने के लिए भी तैयार है।
ये भी पढ़े- Hamirpur News: हिमाचल में शुरु हुआ टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…