इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ukraine Russia Today Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यूक्रेन व वहां किसी तरह पड़ोसी देशों रोमानिया व हंगरी आदि के बॉर्डरों पर फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी-17 टांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आज तड़के रोमानिया रवाना हो गया। विमान ने सुबह चार बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी।
युक्रेन व रूस के बीच जारी जंग से बढ़ी चिंताओं पर कल दिन में और फिर रात को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग की गई थी और इस दौरान वायुसेना को भी केंद्र सरकार के आपरेशन गंगा जुड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत वायुसेना ने सी-17 एयरक्राफ्ट रोमानिया भेजा।
#WATCH | Delhi: Indian Air Force's C-17 transport aircraft takes off from its home base in Hindan for Romania to bring back Indian citizens from #Ukraine #OperationGanga pic.twitter.com/fN1aHIKNRj
— ANI (@ANI) March 1, 2022
वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर पहले भी भारतीय नागरिकों को संकट से निकालने के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा चुका है। अफगानिस्तान में अशांति के दौरान 640 लोगों इसी एयरक्राफ्ट के जरिये भारतीय वायुसेना काबुल से दो बार एयरलिफ्ट किया था। भारत के पास 11 सी-17 ग्लोबमास्टर विमान हैं। इस विमान का बाहरी ढांचा इतना मजबूत है कि इस पर राइफल और छोटे हथियारों की फायरिंग का कोई असर नहीं होता है।
बता दें कि सी-17 ग्लोबमास्टर एक बार में 300 से 400 लोगों को लाने की क्षमता है। अब तक भारत सरकार की ओर से शुरू किए आपरेशन गंगा के तहत निजी एयरलाइंस जैसे इंडिगो, स्वाइसजेट व एयर इंडिया आदि भारतीय छात्रों को यूक्रेन से लाने का काम कर रही हैं।
Ukraine Russia Today Update
Read More: Manipur Assembly Elections 2022 मणिपुर में आज से शुरू हुए पहले चरण के चुनाव