होम / UP 5th Phase Assembly Elections: आज सुबह सात बजे से डेल जा रहे है वोट , 61 सीटों पर हो रहे है मतदान

UP 5th Phase Assembly Elections: आज सुबह सात बजे से डेल जा रहे है वोट , 61 सीटों पर हो रहे है मतदान

• LAST UPDATED : February 27, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP 5th Phase Assembly Elections यूपी विधान सभा चुनाव आज सुबह सात बजे से पाचवे चरण के मतदान पद रहे है। इस बार 693 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 2.25 करोड़ वोटर उनके भाग्य का फैसला करेंगे। 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने के लिए पर्या सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं।

इन 12 जिलों में हो रही है आज वोटिंग

आज जिन 12 जिलों में वोटिंग हुई वो है अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापढ़, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, कौशांबी, रायबरेली, बाराबांकी और चित्रकूट। जिले पांच मंडलों के तहत आते हैं। इन पांच मंडलों में प्रयागराज, लखनऊ चित्रकूट धाम, अयोध्या और देवीपाटन शामिल हैं। (UP 5th Phase Assembly Elections)

पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या

UP 5th Phase Assembly Elections

विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 1.20 करोड़ पुरुष और करीब 1.05 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 1727 थर्ड जेंडर वोटर हैं। इसी के साथ 693 उम्मीदवारों में 90 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण की वोटिंग के लिए 25995 पोलिंग बूथ और 14030 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 560 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कोरोना के प्रोटोकॉल्स को देखते हुए सब जगह कोरोना मतदाताओं की मैक्सिमम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

UP 5th Phase Assembly Elections

Read More: Misbehaving With Congress MLA Case: बदसलूकी के केस में एक पुलिस कर्मी को निकाला

Read More : Pension News himachal Pradesh: प्रदेश में 1.73 लाख पेंशनर्ज की बढ़ सकती है पेंशन, अब 9000 रुपए होगी नई पेंशन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox