India News (इंडिया न्यूज़) Wrestlers Protest End: दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन को 36 दिन हो चुके हैं। रविवार यानि 28 मई को पहलवानों ने अचानक नए संसद भवन की ओर कूच करने लगे। पहलवानों के नए संसद भवन की तरफ कदम बढ़ाते देख दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाही का पहलवानों के द्वारा जमकर विरोध किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा पहलवानोें को जंतर-मंतर से हटाया जा रहा है। अब पहलवान दोवारा जंतर-मंतर में प्रदर्शन पर नहीं बैठेंगे।
वहीं पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस पहलवानों के प्रदर्शन स्थल जंतर-मंतर पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने धरना देने वाले पहलवानों के टैंट और तंबू को धरना स्थल से हटाने का काम शुरू कर दिया है।
उधर, दिल्ली पुलिस की माने तो रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए किसी को भी धरने या प्रदर्शन की अनुमती नहीं है। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने नई दिल्ली के इलाकों में दोपहर 3:00 बजे तक निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा खाप नेताओं और किसान संगठन नए संसद भवन की तरफ जाने को लेकर इनकार किया गया था, लेकिन पहलवान जिद पर अड़े रहे। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया था. रविवार सुबह से किसी को दिल्ली के सीमाओं प्रवेश नहीं करने दिया गया। उधर पुलिस ने पहलावनों को रविवार सुबह हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महा संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप पर भारत के जाने माने ओलपींक पदक विजेपा पिछले 36 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने में बैठे है। पहलवानों की मांग बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…